समय ,सेहत ,संबन्ध इन तीनों पर अधिकतम
खुदरा मूल्य नहीं लिखा होता !
लेकिन जब हम इन्हें खो देते है, तब इनके मूल्य
का अहसास होता है !!
सोने से पहले हमें खुद से चार सवाल जरूर
पूछना चाहिए ?
1. कौन से तीन काम बहुत अच्छे से किये?
2. आज कौनसा काम बहुत जरुरी था,लेकिन
आलसीपन के चलते नहीं कर पाया ?
3.आज कौन सा काम करते समय लापरवाही बरती ?
4.कल के तीन सबसे जरूरी काम कौन से हैं ?
जो हर हाल में करने हैं___संभव हो तो घटनाओं की मानसिक रिहर्सल कर ले___
उसके बाद चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ
एक शानदार दिन के लिए भगवान/प्रकृति को
शुक्रिया अदा करें और सोने चले जाएं__
किसी के साथ "ग़लत करके अपनी "बारी का
इंतज़ार जरूर करें क्योकि
किस्मत जब तमाचा मारती हैं तो वो मुँह पर नहीं
"रूह" पर लगती है!!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूँ कि... मुझे हर उस बात पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए जो मुझे चिंतित करती है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है..
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है..❜
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
जब कोई “हाथ” और “साथ”
दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!
सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे क्योकि,
बहुत ही कम लोग दिल के अमीर होते हैं ..!!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
Great bhaai 👌👌peoples will learn many things from it, keep writing bro, god bless you
ReplyDeleteThank you bro 👍😘😘
Deleteसमय ,सेहत ,संबन्ध इन तीनों पर अधिकतम
ReplyDeleteखुदरा मूल्य नहीं लिखा होता !
लेकिन जब हम इन्हें खो देते है, तब इनके मूल्य
का अहसास होता है !!
Yehh , it's true ..... I like it ..❤️❤️
Thanks . Happy to know u like it.
DeleteNice Iines ....
ReplyDeleteThanks bro 👍👍
Delete